मायावती ने मोदी सरकार पर किया ट्टीटर वार, कही यह बड़ी बात
लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर ट्टीटर वार किया है। मायावती ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश के 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, किसानों व बेरोजगारों की समस्याएं हर रोज गंभीर होती जा रही हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, चुना जाएगा नया अंतरिम अध्यक्ष
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केवल कागजी दावों से देश की जनता का कल्याण कैसे संभव है? उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि लोगों को हसीन सपने दिखाना परन्तु उस हिसाब से काम नहीं करना व भावनाएं भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना भाजपा की विशेषता रही है।