तेज बारिश से मूसरी में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, मसूरी-देहरादून मार्ग बंद,लोग परेशान
मसूरी: शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश ने कई जिलों में हाहाकार मचा रखी है। तेज बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में जहां सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में सड़के में जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शुक्रवार दोपहर को हुई बारिश ने राजधानी देहारादून में भी अपना कहर बरपाया। शनिवार सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई बारिश ने अपना कहर बरपाया। जिसकी वजह से मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी मुख्य गेट के पास भारी भूस्खलन हो गया है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन आज से शुरू, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया शुभारंभ
वहीं प्रशासन की ओर से बोल्डरों को जेसीबी के जरिए हटाने की कोशिश की जा रही है। मार्ग बाधित होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जिससे लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शनिवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से मसूरी में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है। वहीं मसूरी और देहरादून में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।