मारुति ने लांच की मिनी Maruti Suzuki S-Presso, जानिए इसकी खूबियां…
नई दिल्ली: अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई छोटी एसयूवी Maruti Suzuki S-Presso को लॉन्च कर दिया है। हम आपको S-Presso के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इस कार को बेहद खास बनाते हैं।
ये है सेफ्टी फीचर्स…
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो S-Presso के टॉप मॉडल (VXi+ MT / VXi+ AGS) में पैदल यात्री प्रोटेक्शन, क्रैश कंपलाइंस, इम्मोबिलाइजर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक सेंट्रल डोर लॉकिंग, पैसेंजर साइड एयरबैग, सीबेल्ट प्री-टेंशनर एंड फोर्स, लिमिटर (ड्राइवर+को-ड्राइवर), लो फ्यूल वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो), डोर अजर वार्निंग (इन स्मार्टप्ले स्टूडियो) और पार्किंग ब्रेक वार्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपने सेगमेंट के मामले में यह कार काफी दमदार फीचर्स से लैस है।
जाने क्या है कीमत…
- कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso के Std वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये
- Lxi वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,05,000 रुपये
- Vxi वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,24,500 रुपये
- Vxi+ वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,48,000 रुपये
- Vxi Ags वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,67,500 रुपये
- Vxi+ Ags वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 4,91,000 रुपये है।