कोटद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही यह बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इस बारिश का सबसे ज्यादा “नुकसान कोटद्दार में पहुंच रहा है। बीते दो दिनोें से बारिश ने कोटद्वार में तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का पानी उफान पर आ” गया है। जिससे एक मकान उफनाते नालों के पानी में समा गया है। गनीमत रही कि इस मकान में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था।
वही पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार “रही भारी से भारी बारिश से मेैदानी क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर आ गए है,जिससे शासन-प्रशासन ने भी नदी नालोे के किनारे पर रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह” पर शिफ्ट कर दिया है। मानसून के शुरुआती दिनों में भी बारिश ने कोटद्वार में खूब तबाही मचाई थी, एक बार फिर से बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। “भारी बारिश ने कोटद्वार में नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।”