
काशीपुर: दिनदहाडे मोबाइल शॉप में कार्यरत सेल्स गर्ल की हुई निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस
काशीपुर: उत्तराखंड में जुर्म इतना बढ़ गया है कि लूटपाट ,चोरी चाकरी, हत्या तो मानो आम सी बात हो गई हो। वहीं आज काशीपुर में एक मोबाइल शॉप में कार्यरत सेल्स गर्ल की दिनदहाड़े नुकीले हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई है।
भाई के साथ मौसी-मौसी के साथ रहती थी मृतका…
जानकारी के मुताबिक काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र की एक दुकान में यह हत्या हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा है। मृतका मूल रूप से गढ़वाल के पौड़ी जिले की रहने वाली है। काशीपुर में वह मानपुर रोड पर भाई के साथ मौसी-मौसी के घर रहकर नौकरी करती थी। बताया गया कि जिस वक्त उसकी हत्या हुई वह दुकान में अकेली थी। वहीं दुकान के मालिक के अनुसार हत्या से पहले दो बार मृतका ने मोबाइल फोन का रेट और चार्जर की कीमत पूछने के लिए फोन भी किया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: यूपी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की सुरक्षा में भारी चूक, तमाशबीन बनी पुलिसकर्मी