अमृतसर: कॉमेडियन कपिल शर्मा(Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ(Ginni Chatrath) की शादी 12 दिसंबर को है। हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कपिल की मां बाकी कुछ मेहमानों के साथ हाथ में मेहंदी लगाई दिख रही हैं।
मेहंदी की रस्म पर जालंधर में गिन्नी और अमृतसर में कपिल के बहन पूजा के घर पर खूब रौनक रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कपिल के भाई अशोक ने बताया कि मेहंदी की रात के लिए कपिल की शेरवानी जयपुर के हेमंत स्टूडियो से तैयार करवाई है।’