उत्तराखंड पहुंचे जयराम ठाकुर, कहा-पीएम मोदी से बेहतर नेतृत्व और कोई देश को नहीं दे सकता
देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं ऐसे में सभी राजनितीक पार्टियों ने अपनी चुनावी प्रचार-प्रसार की गति को भी तेज कर दी है। वही चुनावी प्रचार की इसी कड़ी मे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड दोनों अच्छे पड़ोसी राज्य हैं, हमारी संस्कृति और भौगोलिक परिस्थितियां और कठिनाइयां भी एक जैसी है।
यह भी पढ़ें: मायावती का पीएम मोदी पर वार, कहा- रैली की भीड़ देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पगला जाएंगे
वही उन्होंने आगे कहा कि सीमा से लगे कुछ क्षेत्रों में लोगों के बीच आपस में रिश्तेदारी का भी संबंध है। देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर नेतृत्व और कोई देश को नहीं दे सकता है। उन्होंने दावा कि हिमाचल की चार और उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित है।