जयपुर : पूर्व IAS अधिकारी ने खुलेआम दिया “डकैती को अंजाम”….
जयपुर : बीती शुक्रवार को वैशाली नगर थाना के अंतर्गत पूर्व IAS अधिकारी की गुंडागर्दी का एक मामला सामने आया है। जहां पूर्व IAS अधिकारी अपने साथियों के साथ मिलकर जय किशन सोनी को धमका रहे है। पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल उर्फ अमित मित्तल उर्फ अरविन्द के मित्तल अपने साथियों विक्रम सिंह शेखावत और विश्वनाथ शर्मा सहित गुरुवार को जय किशन सोनी के ऑफिस नंबर 506 वैभव टावर आईनॉक्स वैशाली नगर में आकर उनको डकैती डालने और ऑफिस को जल्द से जल्द खाली करने की की घमकी देकर गए है।
तोड़कर ऑफिस का सामान गायब…
वहीं अगली सुबह जब जय किशन अपने ऑफिस पहुंचा तो उसने देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। आसपास के अन्य ऑफिस वालों एवं गार्डों से पूछा तो पता चला की ए के मित्तल सहित अन्य ने मिलकर ताला तोड़कर ऑफिस का सामान अपने साथ ले गए हैं और अपना ताला लगा गए हैं।
पहले भी कई बार दी धमकी…
वहीं जय किशन सोनी का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल ने अपनी अधिकारियों एवं हिस्ट्रीशीटरओं के साथ जान पहचान होने की धमकी देते हुए पहले भी कई बार जय किशन सोनी को जबरदस्ती ऑफिस खाली करने का दबाव बनाने की कोशिश की जा चुकी है।आपको बता दे कि जय किशन सोनी का ऑफिस जिस बिल्डिंग में है वो पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल के परिचित का है। जिसको जय किशन ने डेढ़ साल पहले किराए पर लिया था जिसका किशन समय अनुसार किराया भी देते है।
ज़रूर पढ़ें :हावड़ा-पटना लाइन पर मालगाड़ी के 17 डिब्बे बेपटरी, 19 ट्रेनों के मार्ग बदले…
ले रहा पुरानी दुश्मनी का बदला…
वहीं जय किशन का कहना है कि पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल उनसे पुरानी दुश्मनी का बदला ले रहे। कुछ वर्ष पूर्व जय किशन ने पूर्व IAS कि कई बेमानी संपत्तियों के बारे में मैंने प्रशासन को पूर्व में अवगत करवाया हैं इसलिए बदले की भावना से मेरे साथ एसके मित्तल ने अपराधिक लोगों के साथ मिलकर उनको धमका रहे है । साथ ही उनका कहना है कि पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल के पास जयपुर में कई ऑफिस एवं जमीनी प्लॉट है जो कि पूर्व IAS अधिकारी ए.के मित्तल की बेईमानी संपत्ति एवं गरीबों की डरा धमका कर हड़पी हुई संपत्ति है जिसकी अगर सही प्रशासनिक जांच की जाए तो ए के मित्तल के भ्रष्टाचार एवं काले कारनामे का खुलासा किया जा सकता है।