j&k: बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
बारामूला: जम्मू -कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा,अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई कार, चार की मौत, एक घायल
बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने मंगलवार की शाम दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलवामा पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें आठ नागरिक घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च आपरेशन चलाया गया था।