
j&k: कुलगाम में बस पलटने से आईटीबीपी के 4 जवान घायल, अस्पताल में भर्ती
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चवलगाम इलाके में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब आईटीबीपी के जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई । जिसके आईटीबीपी के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: आज गाजियाबाद में पहली बार रोड शो करेेंगी प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
कुलगाम स्टेशन हाउस के अधिकारी ने बताया कि वाहन चवालगाम में सड़क पर फिसल गया, जिससे आईटीबीपी के 4 जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।