धनतेरस से दो दिन पहले सोने के भाव में कमी देखी गई। तीन दिन बाद सोना 150 रुपये गिरकर 32,630 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी में मजबूती रही और यह 310 रुपये उछलकर 39,500 रुपये प्रति किलो हो गुई। वैश्विक बाजार में नरमी और ज्वैलरी खरीददारी कमजोर होने से तीन दिन बाद सोने की कीमतों में असर देखने को मिला। इसके अलावा, खरीददार धनतेरस के मद्देनजर खरीददारी टाल रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपये गिरकर क्रमश: 32,630 और 32,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। जबकि सोने की आठ ग्रामी गिन्नी 24,900 रुपये प्रति पर स्थिर रही। वहीं वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, चांदी हाजिर 310 रुपए बढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक वाली चांदी 418 रुपये बढ़कर 38,546 रुपये प्रति किलो पर आ गई। चांदी सिक्कों में लिवाली के भाव 76,000 और बिकवाली भाव 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे।