लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज शाम से सील हो जाएगी भारत-नेपाल सीमा
देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अब महज दो दिन ही बचे हुए है। जिसके लिए अब भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज से पिथौरागढ़ जिले से लगी नेपाल सीमा को शाम पांच बजे सील कर दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय झूलापुल भी इस दौरान बंद रहेंगे। 11 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद शाम पांच बजे से सीमा पर आवागमन शुरू हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी आज अल्मोड़ा दौरे पर, अजय टम्टा के चुनावी रथ को देंगी रफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पहले जिले से लगी नेपाल की सीमा को मतदान से 48 घंटे पूर्व सील करने की जानकारी दी गई थी। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त संशोधित निर्देश पर अब नेपाल सीमा 72 घंटे पहले सील कर दी जाएगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।