भारत ने पाकिस्तान को दिया मुहतोड़ जवाब, आठ पाक चौकियों को किया तबाह, सात पाक सैनिक भी ढेर
पुछ: जम्मू-कश्मीर में फिर से पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिससे फिर से नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। राजौरी से पुंछ तक पाकिस्तानी सेना की सोमवार को दिनभर जारी रही गोलाबारी का देर शाम भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक की आठ चौकियों को तबाह कर दिया और सात पाक सैनिकों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें: देश की धरती पर जब तक गाय का रक्त बहेगा, तब तक राम मन्दिर का निर्माण असम्भव: गोपालमणि
जिससे सीमापार नुकसान काफी हुआ है। वहां एंबुलेंस आ-जा रही हैं। रात 10 बजे राजौरी के नौशहरा के लाम सेक्टर में भी पाक सेना ने गोलाबारी तेज कर दी है। इससे पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। जबकि एक महिला सहित पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पांच जवानों समेत 22 लोग घायल हुए हैं। हालात तनावपूर्ण होते देख नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर के दायरे में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।