चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के दाम

चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए आज के दाम

दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आ रही थी, जिसके बाद अब गिरावट का यह सिलसिला थम गया है। वही अब चार से लगातार हो रही गिरावट के बाद अब सोना 390 रुपये उछलकर 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में आए उछाल की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग बताई जा रही। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोना मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद हुए इंस्पेक्टर के परिजनों से मिलेंगे…

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में चांदी 800 रुपये उछलकर 37,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। वहीं ट्रेडर्स का मानना है कि स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग एवं मजबूत वैश्विक संकेतों ने सोने की कीमतों में इजाफा किया है।