उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बर्फबारी से साथ शुरू हुई सुबह
देहरादून: प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में आज भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। इस भारी बारिश और बर्फबारी से समूचा उत्तराखंड आज ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज समूचे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। वही इसी के साथ आज राजधानी देहरादून में भी सुबह से झमाझम बारिश हुई है। जिससे आज कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही आज खटीमा रुद्रपुर और नैनीताल में बारिश होती है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, सीएम भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत
वही इसी के साथ चमोली जिले में आसमान में बादल छाए रहे हैं। वही गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, घाट, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, थराली, देवाल, गैरसैण, नारायणबगड़ क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। यहां पर भी दोपहर के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रओं में बर्फबरी और निचले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। वही मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ओले भी गिर सकते हैं। जिससे कड़ाके की ठंड का एहसास हो सकता है। और इसी के साथ विशेषकर चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के अधिक ऊंचाई वाले जिलों में बहुत अधिक बर्फ गिर सकती है।