दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर किया ग्रेनेड हमला, 3 जवान समेत 6 लोग घायल
कश्मीर: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान और 3 नागरिक भी घायल हो गए है। वही इस पूरी घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि दक्षिणी कश्मीर में दूसरे दिन लगातार यह दूसरा हमला है। जिससे वहां के लोग दहशत में आ गए है।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
बता दें कि जिले के शीरबाग पुलिस पोस्ट के पास गुरुवार को आतंकियों ने ग्रेनेड दाग दिया। जिससे कुछ समय बाद ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया। जिससे तीन जवान और तीन आम लोगों घायल हो गए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के दमहाल हांजीपोरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें छह लोग जख्मी हुए थे।