छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई गोली लगने से घायल
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार की सुबह एक बार फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की लोकसभा सांसदों के साथ बैठक शुरू, नव-निर्वाचित सांसदों से पहली बार की मुलाकात
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है, जिसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके शव के पास से पुलिस को एक इंसास रायफल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य बड़े नक्सलियों के भी फायरिंग में घायल होने की सूचना है।
Chhattisgarh: One naxal has been killed in an encounter with District Reserve Guard (DRG) in Dabbakonta, Sukma. One INSAS rifle also recovered. More details awaited.
— ANI (@ANI) July 9, 2019