उत्तराखंड में अभी और मुसीबत बढ़ाएगी ठंड, कल फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है,दो दिन धूप खिलने के बाद राजधानी समेत समूचे प्रदेश में आज बादल छाए हुए हैं। वही मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार एक बार फिर सोमवार से मौसम करवट बदल सकता है। 25 फरवरी को ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की सी बारिश की संभावना जताई है। जिससे कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। जहां दो दिन धूप खिलने के बाद लोगों को बारिश और बर्फबारी से राहत मिली तो वही आज फिर से बादल छाए रहने के बाद आज फिर से मौसम ने अपनी करवट बदल ली है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, मौके पर युवक-युवती की मौत
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में 25 फरवरी यानी सोमवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है। वही इसी के साथ अब कड़ाके की ठंड का एहसास हो सकता है। वहीं प्रदेश के 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बताये जा रहे हैं। मौसम में ये बदलाव आगामी 28 फरवरी तक बना रहेगा।