हरीश रावत का विपक्ष पर पलटवार, कहा- मोदी जी के लच्छेदार भाषणों और जुमलों से त्रस्त हो चुकी है जनता
रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब पक्ष तथा विपक्ष का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी शुरू हो गया है। इस कड़ी में रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस के नैनीताल सीट के प्रत्याशी हरीश रावत ने मोदी के तंज पर पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- देश की सुरक्षा के बजाए कांग्रेस ने दस साल मलाई खाने में निकाल दिए
पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने कहा कि जनता अब मोदी जी के लच्छेदार भाषणों और जुमलों से त्रस्त हो चुकी है, आज जनता अपने बुनियादी मुद्दों जैसे रोजगार, शिक्षा, महंगाई के लिए परिवर्तन की ओर देख रही है। बता दें कि हरीश रावत ने उधमसिंह नगर ते गूलरभोज में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने क्षेत्र की सम्मानित जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की।