![हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की मौत, लोगो ने किया हंगामा](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/12/01_12_2018-trolyhri_18702440.jpg)
हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की मौत, लोगो ने किया हंगामा
हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब स्कूल जाती छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली कुचला कर निकल गई। जिससे मौैके पर ही छात्रा की मौत हो गई है। कनखल ग्राम क्षेत्र की घटना है। छात्रा जमालपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी।छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने इस बात पर भी गुस्सा जताया कि बार-बार शिकायतों के बाद भी इस मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई। पुलिस ने ग्रामीणों को बमुश्किल समझा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह की नूर बानो साइकिल पर अपने स्कूल जा रही थी।
यह भी पढ़ें: कोहरे ने बढ़ाई मुश्किले, कुमाऊं मंडल की ओर आने वाली ट्रेनें कई घंटे चल रही लेट…
जमालपुर-जियापोता मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, मौका पाकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर गाड़ोवाली और जमालपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर ट्राली को घेर कर हंगामा शुरू कर दिया।