हरदाई: डीसीएम और ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में भिड़ंत, 6 की मौके पर मौत, 30 से अधिक घायल
हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ट्रैक्टर ट्रॉली और डीसीएम की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोगों की घायल होने की सूचना है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर की है। सड़क हादसा देर रात दो बजे हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लगभग 35 लोग बघौली थाना क्षेत्र के राम भारत पुरवा निवासी प्रकाश की पुत्री माधुरी का तिलक चढ़ाने के लिए गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।