
हल्द्वानी: दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत,एक की मौत,एक घायल..
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम ही ले रहे है। आए दिन हादसे की कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। लगातार हो रहे इन हादसों से ना जाने अभी तक कितने लोगों की जाने जा चुकी है। आपको बता दे कि हल्द्वानी के चोरगलिया मुख्य मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक मारूति 800 कार और टेरेनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसें में एक की मौत तथा एक घायल हो गया है।
जरूर पढ़े: शिमला: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टैंपो ट्रैवलर,10 की मौत,3 घायल…
जानकारी के मुताबिक चोरगलिया मुख्य मार्ग पर असली नाले के समीप शनिवार की दोपहर एक मारुति 800 तथा टेरेनो कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें मारुति 800 चालक दिलशाद (40) निवासी इस्लाम नगर खटीमा की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।दूसरा मारुति सवार अब्दुल निवासी इस्लाम नगर खटीमा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों खटीमा में बूट हाउस के व्यापारी बताए जा रहे हैं।