भगवानपुर शराब कांड: अब तक 20 लोगों की हो चुकी मौत, आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारी निलंबित
देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालुवाला गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोगों की हालात गंभीर बताया जा रही है। वही इसी के साथ आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने ट्टीट करते हुए कहा कि हरिद्वार के ग्राम बालपुर, भलस्वा, खेड़ी गाँव के पीड़ित/मृतकों के परिवारों के प्रति पूर्ण सहानुभूति है। इस दौरान मंत्री प्रकाश पंत ने ट्टीट में यह भी लिखा है कि आबकारी निरीक्षक समेत 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुये पूरी घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ें: भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 8 लोगो की मौत, डीएम दीपक रावत ने की घटना की पुष्टि
वही डीएम, एसएसपी और आबकारी विभाग के तमाम अभिकरियों को मौके पर भेजा गया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को उसी जगह पर कैंप और जांच के लिए नियुक्त किया है। जहरीली शराब से हुई 20 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वही इस शराब कांड के बाद आनन-फानन में आबकारी के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने आबकारी अधिकारियों को बैठक में सख्त निर्देश देते हुये सभी अधिकारियों को अलर्ट किया है।
हरिद्वार के ग्राम बालपुर, भलस्वा, खेड़ी गाँव के पीड़ित/मृतकों के परिवारों के प्रति पूर्ण सहानुभूति है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक व सिपाहियों को तत्काल निलंबित करने तथा इस दुःखद घटना की मजिस्ट्रियल जाँच करने के आदेश दे रहा हूँ।
— Chandra Prakash Pant (@PrakashPantBjp) February 8, 2019