झत्तीसगढ़ में CRPF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक महिला की मौत
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया हैं। वहीं इस घटना में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई है तथा एक छात्रा घायल हुई है। वहीं जवान घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मची हुई है।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार: मामूली बात पर हुआ था विवाद, फिर युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या
वहीं इस पूरी घटना के बाद बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 199वीं बटालियन का जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जवान घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक ग्रामीण की भी मौत हो गई है तथा एक छात्रा घायल हुई है।