शर्मसार: पहले तो भाई ने बहन और जीजा पर बरसाईं गोलियां, फिर टुकड़ों में…!
तरनतारन: इस दुनिया में भाई बहन का रिश्ता सबसे अटूट मना जाता है। जब एक बहन अपने भाई की कलाई में राखी बंधती है तो उसका भाई उसे जीवनभर रक्षा करने का वादा करता है। लेकिन वहीं एक भाई ऐसा भी निकला जिसको अपनी ही बहन को गोली मार दी।
बहन और जीजा की गोली मारकर हत्या…
जी हां पंजाब के तरनतारन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक चचेरे भाई ने बहन और जीजा की ही गोली मारकर हत्या कर दी है। 6 महीने पहले लव मैरिज करने वाले एक जोड़े की विवाहिता के चचेरे भाई ने ही गोलियां मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात में चचेरे भाई के साथ 10 अन्य लोग भी शामिल थे। दनादन गोलियां दागने के बाद भी जब हत्यारों का मन नहीं भरा तो बॉडी को तेज धार हथियार से काट दिया गया।
बॉडी को तेज धार हथियार से काट दिया…
तरनतारन जिले के गांव नौशहरा ढाला निवासी नरिंदर सिंह ने बताया कि उसके चार बेटे हैं और सबसे छोटे बेटे अमन (24) ने गांव गहरी में रहने वाली अमनप्रीत कौर (21) के साथ प्रेम विवाह किया था। रविवार को अमन अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया हुआ था। अमन जब अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर लौट रहा था तो गांव के पास पहुंचने पर पीछे से स्विफ्ट कार में सवार अमनप्रीत कौर के चचेरे भाई गुरपिंदर सिंह ने उनकी बाइक को टक्कर मार नीचे गिरा दिया। इसके बाद कार से गुरपिंदर सिंह अपने साथियों के साथ बाहर निकला और दोनों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसके बाद बॉडी को तेज धार हथियार से काट दिया गया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।गुरपिंदर सिंह और उसके 10 साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें: बीमार बेटे को अस्पताल ले जा रहा था पिता…लेकिन एक हादसे ने छीन ली दोनों की जान