
इस वजह से सितंबर में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपनी जरुरी काम…
नई दिल्ली: अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा ले नहीं तो चार दिन तक इंतजार करना पड़ेगा।
25 सितंबर की मध्यरात्रि से 27 सितंबर की…
दरअसल बैंक कर्मचारियों की चार यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में 25 सितंबर की मध्यरात्रि से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल करने का फैसला किया है। हड़ताल के कारण इस महीने लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
4 Bank Officers' Trade Union Organisations have proposed to go on a continuous strike from midnight of 25 Sept to midnight of 27 Sept and on an indefinite strike from second week of Nov 2019, against the mergers & amalgamations in banking sector. pic.twitter.com/o3YGUisbAZ
— ANI (@ANI) September 13, 2019
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी धमकी…
बता दें कि बैंकिंग सेक्टर को बूस्ट देने के लिए बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक साथ 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था। इस विलय के बाद 4 नए बैंक अस्तित्व में आ जाएंगे। मतलब यह कि 6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय जाएगा। सरकार ने कुल 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया है। साथ ही बैंक यूनियनों ने बैंकों के एकीकरण की इस योजना के खिलाफ नवंबर के दूसरे सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी है।
ये भी पढ़ें: एक चालान ऐसा भी जिसने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड…