दिल्ली में नहीं थम रहा क्राइम, बुजुर्ग दंपती और नौकरानी की गला रेतकर हत्या
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में हत्या की घटनाए कम होने के नाम ही नहीं ले रही है, रविवार को हुए एक और घटना ने पूरी दिल्ली के लोगो को झकझौंर करके रख दिया है। घटना साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत अपार्टमेंट की है। जहां बुजुर्ग दंपती और नौकरानी की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या किसने की, इसका पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
डीसीपी देवेंद्र आर्य ने वसंत अपार्टमेंट ट्रिपल मर्डर मामले पर कहा, “शुरूआती जांच में पता चला है कि किसी तरह की लूट-पाट नहीं हुई है, घर में अनुकूल तरीके से घुसा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। छानबीन जारी है।”
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी और दुर्ग जिले के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल