दिल्ली: कोहरा बन रहा मुसीबत, अपने समय से नहीं चल रही हैं कई ट्रेनें, यात्री भी परेशान
दिल्ली: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में भी पारा दिनों-दिन लुढ़क रहा है। जिससे ठंड के रोज नए रिकॉर्ड बन रहे है। वही ठंड बढ़ने से पूरा दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चपेट में आ गए हैं। कोहरे की चपेट में आने से रेल का यातायात काफी हद तक प्रभावित हो गया है। भंयकर कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने समय पर नहीं चल पा रही। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कोहरे की वजह से दिल्ली से गुरुवार को 15 ट्रेनें अपने समय से देरी पर चल रही है।
यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, भारी बर्फबारी से फंस गए थे पर्यटक
वही दिल्ली में पड़ रहे कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी नजर आया। सर्द मौसम में कोहरे के कारण बुधवार को 11 ट्रेनें रद्द हो गई, दो ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हुईं जबकि छह ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के कारण क्रिसमस की सुबह कुल 316 ट्रेनें प्रभावित हुईं। बुधवार को रद्द होने वाली ट्रेनों में लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल थीं।