
देहरादून: अंडर-23 टीम का फाइनल ट्रायल आज, 60 खिलाड़ी दिखाएंगे दम….
देहरादून: उत्तराखंड की अंडर-23 टीम चयन के लिए रविवार से फाइनल ट्रायल होगा। राजधानी देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में प्रदेशभर से चुने गए 60 क्रिकेटर ट्रायल देंगे, जिसके बाद 10 दिवसीय शिविर के लिए 25 को चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें:VIDEO: गुरुग्राम : गनर ने जज की पत्नी-बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर
10 से 13 अक्तूबर तक देहरादून में तनुष क्रिकेट एकेडमी और काशीपुर में हाईलेंडर क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल आयोजित किए गए थे। दोनों जगह ट्रायल के बाद 30-30 क्रिकेटरों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। रविवार और सोमवार को फाइनल ट्रायल के बाद अंतिम 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।