सीएम बघेल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल महानदी भवन (मंत्रालय) में राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य लोगों जीवन स्तर में बदलाव लाना है। इसके लिए वनाधिकार पट्टों से संबधित प्रकरणों का समुचित निराकरण, 2500 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से धान की खरीदी सहित अन्य कदम उठाये जा रहे है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर उपस्थित थे।