उत्तराखंड में कांग्रेस आज घोषित करेगी अपने सभी प्रत्याशियों के चेहरे, देखिए संभावति प्रत्याशी

उत्तराखंड में कांग्रेस आज घोषित करेगी अपने सभी प्रत्याशियों के चेहरे, देखिए संभावति प्रत्याशी

देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान होने के बाद जहां बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में जुटी हुई है तो वही इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी अखाड़े में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है। वही उम्मीदवारों को अखाड़े में उतारने का सिलसिला उत्तराखंड में भी जारी है। बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर देगी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दो दौर की हुई बैठक में तीन सीटों टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में चेहरे तय कर लिये गए हैं।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

वही संभावना जताई जा रही है कि टिहरी से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पौड़ी से मनीष खंडूड़ी और अल्मोड़ा से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा प्रत्याशी होंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत नैनीताल से लड़ना चाहते हैं, ऐसे में हरिद्वार और नैनीताल सीट पर पेच फंसा है।जिसके बाद आज कांग्रेस पार्टी सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। टिहरी लोक सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी 25 मार्च को नामांकन कराएंगे। महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय से प्रत्याशी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कराएंगे। इससे पहले 23 और 24 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।