उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे सीएम योगी, दो जनसभा को करेंगे संबोधित
नैनीताल: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए महज ही कुछ दिन बचे हैं। इसी को देखते हुए अब भाजपा ने प्रचार-प्रसार की कड़ी को तेज कर दिया है। चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे। इस दौरान वह नैनीताल- उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करके जनता से वोट की अपील करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इसके बाद वह हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए रुड़की में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ से अखिलेश को कड़ी टक्कर देंगे ‘निरहुआ’, भाजपा ने जारी की नई लिस्ट
काशीपुर में योगी आदित्यनाथ की रैली रामलीला मैदान में सुबह दस बजे होगी। भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है। भाजपा नेताओं को योगी की सभा में काफी भीड़ जुटने की उम्मीद है।काशीपुर के बाद लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।