सीएम योगी ने जारी किया नया फरमान, हर हाल में सुबह 9 बजे तक कार्यालय पहुंचे अफसर, नहीं तो…..
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया फरमान जारी किया है। अब पुलिस समेत
सभी विभागों के अफसरों को सुबह नौ बजे तक हर हाल में कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी अफसर निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये ट्वीट मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से किया गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अब दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ पायेंगे पंचायत चुनाव, शैक्षिक योग्यता में भी हुआ बदलाव
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों को समय से पूरा करने व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अफसरों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अफसरों से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने की भी बात कही थी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि दागी अफसरों व कर्मचारियों को जबरन सेवा से रिटायर कर दिया जाएगा। ऐसे अफसरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी प्रारम्भ कर दी गई है।