कांवड़ियों के साथ पैदल यात्रा कर सकते हैं सीएम योगी, तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन
लखनऊ: कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में शासन तथा प्रशासन भी काफी गंभीर हो गए है। इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पूरी तैयारियां भी शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक इस वर्ष सीएम योगी आदित्यनाथ भी कावंड़ मार्ग में पैदल यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि सीएम योगी 24 जुलाई को मेरठ और मुजफ्फरनगर के कांवड़ मार्ग का दौरा कर सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसदो के लिए पीएम मोदी ने जारी किया नया फरमान, गांधी जयंती पर करना होगा ये खास काम
सीएम योगी की कांवड़ यात्रा के सूचना के बाद शासन तथा प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने इस विशेष दौरे में कांवड़ पटरी मार्ग के साथ ही एनएच-58 पर कांवड़ियों के साथ पैदल यात्रा कर सकते हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं।