जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार पहुंचे सीएम, साधु-संतों का लिया आशीर्वाद…
हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है। उनके जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। वही इसके बाद उन्होने अपने जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार के भारत माता मंदिर में आयोजित आराधना महायज्ञ में शामिल होकर संतों का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही 501 भारत माता आराधना महायज्ञ में आहुति भी दी।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन्मदिन के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने दी बधाई
बता दें कि सीएम बनने से पहले भी त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने जन्मदिन के अवसर पर हरिद्वार पहुंचकर सभी साधु-संतुओं का आशीर्वाद लेते रहे है। वही अब मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार अपना जन्मदिवस संतों के सानिध्य में मनाया है।