
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ….
देहरादून: देहरादून में आज परेड ग्राउंड स्थित बहुद्देशीय क्रीडा हॉल में आयोजित सचिवालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभांरभ किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान सीएम रावत ने अपर सचिव उदय राज के साथ मैच खेला। जिसे देख वहां मौजूद लोग ताली बजाने के लिए मजबूर हो गए।
बता दें कि टूर्नामेंट में केंद्र व राज्य की 28 विभागों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सीएम रावत ने कहा कि टूर्नामेंट का अयोजन उत्तराखंड के पूर्व वित्त मंत्री स्व. प्रकाश पंत की स्मृति में रखा गया है। प्रकाश पंत भी बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे। उन्हें पंत की हमेशा याद आती है।