पीएम मोदी के ‘चैम्पियन ऑफ द अर्थ’ बनने पर सीएम शिवराज ने जाहिर की खुशी…
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प को लेकर संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर सीएम शिवराज खुशी जताई है।
सीएम शिवराज ट्वीट किया कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, उनके प्रयासों ने भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से विकसित किया है। यह बेहद खुशी का विषय है कि हमारे प्रधान मंत्री को पॉलिसी लीडरशिप श्रेणी में @UN चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
PM @narendramodi
is paragon of perseverance & determination. His efforts has developed India into one of the fastest growing economies. It is matter of immense joy that our Prime Minister is being awarded the @UN Champions of the Earth Award in the Policy Leadership category.— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2018
दरअसल, दुनिया के छह सबसे उत्कृष्ट पर्यावरण परिवर्तकों को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसमें पीएम के अलावा पांच अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी यह सम्मान दिया गया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके विश्व पर्यटन दिवस का शुभकामनाएं भी दी है उन्होंने लिखा कि विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पर्यटन माध्यम है हमारी कला, संस्कृति, धरोहर व परंपराओं से जुड़ कर आनंद व ज्ञान प्राप्त करने का राष्ट्रीयता, राष्ट्र स्वरूप व सभ्यता को आत्मसात करें।
विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
पर्यटन माध्यम है हमारी कला, संस्कृति, धरोहर व परंपराओं से जुड़ कर आनंद व ज्ञान प्राप्त करने का।राष्ट्रीयता, राष्ट्र स्वरूप व सभ्यता को आत्मसात करें। #WorldTourismDay— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2018