महामण्डलेश्वर स्वामी के निधन पर सीएम रावत ने जताया दुख, कल राजकीय शोक घोषित
देहरादून: भारत मंदिर के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन होने से अत्यंत दुखी हूँ।
यह भी पढ़ें: विस सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने सरकार को घेरा, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
स्वामी जी ने पूरे विश्व में ज्ञान, धर्म, आध्यात्म की पताका फहराकर सनातन संस्कृति के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वामी जी का जीवन हमेशा जनकल्याण के लिए समर्पित रहा।साथ ही पद्मभूषण जगदगुरू शंकराचार्य सत्यमित्रानन्द गिरी महाराज के ब्रहमलीन होने पर बुधवार को (एक दिन) का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बुधवार को प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे।
स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन होने से अत्यंत दुखी हूँ। स्वामी जी ने पूरे विश्व में ज्ञान, धर्म, आध्यात्म की पताका फहराकर सनातन संस्कृति के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वामी जी का जीवन हमेशा जनकल्याण के लिए समर्पित रहा। pic.twitter.com/GkKx6M4Cg8
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 25, 2019