सीएम भूपेश बघेल आज धमतरी और दुर्ग जिले के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल आज पूर्वान्ह 12.30 बजे रायपुर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे धमतरी जिले के विकासखण्ड कुरूद पहुंचेंगे और वहां चंद्राकर समाज मंगल भवन में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 50वें केन्द्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: कालसी में देर रात गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी कार, एक की मौके पर मौत, तीन घायल
मुख्यमंत्री कुरूद से दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के रानीतराई पहुंचेंगे और बीजाभाठा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रानीतराई के लिए प्रस्थान करेंगे। बघेल रानीतराई से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।