सीएम भूपेश बघेल ने सुराजी गांव योजना के प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
रायपुर: राज्य सरकार की बेहद खास योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है। इस योजना को सुचारू ढंग से संचालित करने वाले प्रशिक्षकों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया।
सुराजी गांव योजना को एक जन आंदोलन…
सुराजी गांव योजना के प्रशिक्षकों का सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को में सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने गौठानों के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की। राज्य योजना आयोग के मार्गदर्शन में शुरू किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना को एक जन आंदोलन बनाना होगा।
मैदानी अमले के कर्मचारियों तथा बिहान योजना के…
बता दें कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के इन प्रतिनिधियों और किसानों ने स्वयंसेवक के रूप में प्रदेश के सभी 27 जिलों में जाकर वहां जिला और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों, मैदानी अमले के कर्मचारियों तथा बिहान योजना के स्व-सहायता समूहों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया है।