महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर सीएम भूपेश बघेल ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम में जहां महात्मा गांधी का ऐतिहासिक योगदान रहा है, वहीं सत्य और अहिंसा पर आधारित उनके संघर्ष ने देश और दुनिया को नई दिशा दिखाई। वे ग्राम सुराज, पंचायत सशक्तिकरण और स्वावलंबी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के पक्षधर थे। छत्तीसगढ़ सरकार उनके इन सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है।