मुख्यमंत्री योगी ने सीएम हेल्पलाइन 1076 का किया लोकार्पण, अब हर समस्या का तुरंत करेंगे समाधान
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यानाथ ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में
सीएम हेल्पलाइन 1076 का लोकार्पण किया। इस 500 सीटर हेल्पलाइन पर 24 घंटे जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी। जनता की सुविधा के लिए बनाई गई इस हेल्पलाइन के जरिए जनता की समस्याएं के साथ ही उसका निवारण भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट में लगी मुहर, बस्तर में हर परिवार को भूपेश सरकार देगी दो किलो गुड़
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हेल्पलाइन आम लोगों के लिए खोली गई है जिससे कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।