Chhattisgarh State Foundation Day: सीएम बघेल करेंगे शुभारम्भ, इस वजह से सोनिया गांधी नहीं कर पाएगी शिरकत
रायपुर: राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से शुरू होने वाले राज्योत्सव का शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल करेगें। तबियत ख़राब के कारण कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुभारंभ कार्यक्रम में आना रद्द हो गया है।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़…
जानकारी के अनुसार तीन दिन तक चलने वाले छत्तीसगढ़ राज्योत्सव समारोह में प्रदेश की लोक संस्कृति और लोक कलाओं का मंचन होगा। जीई रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में शाम 7 बजे से राज्योत्सव का रंगारंग आगाज होगा। मौजूदा सरकार ने राज्योत्सव का थीम ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” रखा है। इस कारण समारोह में बाहर के किसी भी कलाकार को नहीं बुलाया गया है।
सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए…
इस बार राज्योत्सव के मंच पर बस्तर, सरगुजा और मध्य क्षेत्र के लोक नृत्य, लोक गाथा और अन्य कलाएं देखने को मिलेंगी। मतलब, राज्योत्सव पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा होगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न् विभागों के स्टॉल लगे होंगे।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी अगर सरदार पटेल को मानते हैं, तो RSS पर प्रतिबंध लगा दे: सीएम बघेल