ऋषिकेश में चारधाम यात्रा बस अड्डे में लगी भीषण आग, पांच बसे जलकर हुई राख
ऋषिकेश: ऋषिकेश में रविवार देर रात चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब परिवहन निगम की पांच बसों में भीषण आग लग गई। वही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल यात्री बसों में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: टिहरी पेपर मिल में लगी भीषण आग, कई जिलों से मंगाई फायर ब्रिगेड
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात्रि करीब 9:30 बजे चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड के पिछले हिस्से में स्थित बस पार्किंग में अचानक बस (यूके 15पीए 0078) में अचानक आग लग गई। यह बस कुछ घंटे पहले ही अपने रूट से वापस आई थी। इसके चालक और परिचालक भोजन करने के लिए बाहर गए थे। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।