चंपावत: प्रदेश में हादसो का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे इन हादसों से अब हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। ऐसा ही एक दिलदहलाने वाला हादसा चंपावत के बाराकोट विकासखंड के मिरतोली गांव में उस समय हुआ जब एक शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: मनाली के बाहंग गांव में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर राख, चार परिवार बेघर
बताया गया कि ये लोग शव को लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे।अंतिम संस्कार में जा रहे पिकअप में 20 से अधिक लोगों के होने की बात कही जा रही है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है।जहां शव यात्रा का वाहन लिसा डिपो के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।सूचना पर पुलिस टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई।