सावधान! अगले 24 घंटों इन पांच जिलो में होगी बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
देहरादून: पिछले कई दिनों से समूचा उत्तराखंड बारिश और ठंड की मार झेल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां लगातार बर्फबारी हो रही है तो वही इसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी अब कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगले 24 घटों तक पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होगी।
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल
मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है जबकि अन्य जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून के साथ हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले गिरने का भी अनुमान है। केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादल छाने और बारिश से दिन के तापमान गिरने की संभावना है। हालांकि रात का तापमान सामान्य बना रहेगा।