सावधान! अगले 48 घंटे इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, डीएम को सतर्क रहने के निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है, जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित हो गया तो वही मैदानी क्षेत्रों में सड़क पर पानी भर गया है। जिसस लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अब एक बच्चे के बाद जुड़वां बच्चे होने पर भी लड़ सकते हैं चुनाव, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
वहीं शनिवार सुबह देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे जनजवीन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आई, लेकिन शाम होते ही आसमान पर बादल छा गए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से ठंड का एहसास बढ़ गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि तटवर्ती क्षेत्र में रह रहे लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।