
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नेहा बंसल ने लगाई पीएम मोदी से गुहार, शादी करके अमेरिकन पति ने दिया धोखा…
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नेहा बंसल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है… इस वीडियो में नेहा बसंल पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते नजर आ रही हैं… वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नेहा बंसल का रो–रो कर बुरा हाल है… वहीं वीडियो में वह अपना हाल बयां भी कर रही हैं…
आप भी सुनिए…
नेहा के अनुसार, उनके पति को अमेरिकी नागरिकता प्राप्त है… नेहा के घर में माता–पिता नहीं हैं, इसलिए शादी के लिए नेहा ने सबकुछ बेच दिया था… लेकिन उसका पति उसे कभी अपने घर नहीं ले गया और उसे लगातार छह महीने तक उसके साथ खेलता रहा है और अब कह रहा है कि वह अमेरिकन नागरिक है और पीएम मोदी व भारत के कानून से कोई डर नहीं है… नेहा ने वीडियो के जरिये रोते हुए कहा है ‘मेरी कोई मदद करो… तीन दिन से बिना खाये पीये पुलिस का चक्कर काट रही हूं… इतना ही नही नेहा ने पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है… अब देखना ये होगा की नेहा की ये गुहार पीएम मोदी तक पहुंचती है या नही…?