पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में शुरू होगी अटल आयुष्मान योजना, जानिए आपको क्या मिलेंगे फायदे..
देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज से अटल आयुष्मान योजना शुरू हो जाएगी। बता दें कि रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस योजना का शुभारंभ करेंगें। इस योजना में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 14 साल तक की आयु के बच्चों को सरकार निशुल्क ओपीडी की सुविधा देने जा रही है। वही इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बात की घोषणा कर सकते हैं। 15 फरवरी 2019 से बुजुर्गों व बच्चों को ओपीडी में निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की हसीन वादियों में 40 दिन बिताएंगे महानायक अमिताभ बच्चन, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..
प्रदेश के सभी लोगों को मंगलवार से आयुष्मान योजना में पांच लाख तक निशुल्क इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 23 लाख राशन कार्ड धारकों के साथ केंद्र के एसीसी सर्वे में चयनित 5.37 लाख लोगों व 2012 की वोटर लिस्ट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, वे योजना में निशुल्क इलाज के लिए पात्र होंगे। आज दून में करीब 10 हजार लोगों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजना का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने माना की सच में हुआ करता था सांता क्लॉज, पढ़िए पूरी खबर
आयुष्मान योजना में निशुल्क इलाज करने पर निजी अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों को भी भुगतान किया जाएगा। यदि व्यक्ति का इलाज सरकारी अस्पताल में होता है और उस पर 20 हजार रुपये का खर्च आता है, तो यह भुगतान संबंधित अस्पताल को होगा। जिसमें से 50 प्रतिशत राशि योजना को संचालित कर रही सोसायटी को मिलेगी।