अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित बमनगांव के सीमापानी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने एक महिला को मार डाला। वही उसके बाद महिला का क्षत-विक्षत शव घर से दूर गधेरे के पास मिला। बता दें कि महिला गांव में अकेली रहती थी। पति और अन्य परिजन पटलगांव में रहते हैं। पति जीआईसी पटलगांव में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
वन विभाग ने प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता के रूप में पच्चीस हजार रुपये की राशि दी है। शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर दिया गया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्राम पंचायत बमन गांव के सीमापानी में हेमा देवी (50 ) पत्नी जसोद सिंह सोमवार रात को शौच के लिए घर से बाहर आई थी। घर न लौटने पर मंगलवार को तड़के उसकी तलाश की गई तो क्षत-विक्षत शव गधेरे के निकट पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: सीएम के गले लगकर फूट-फूटकर रोई जिंदा जली छात्रा की मां, कहा मेरी बेटी को बच्चा लो साहब..
तेंदुए ने सिर भी अलग कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे द्वाराहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश सिंह खड़कवाल ने बताया कि परिजनों को पच्चीस हजार रुपये की राशि दे दी गई है। एसडीएम रजा अब्बास ने भी मौका मुआयना किया। शव का पोस्टमार्टम मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने किया।